कोरबा (ट्रैक सिटी)/ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशानुसार जिले के पीएमश्री विद्यालयों में अंशकालिक योग/खेल शिक्षक/प्रशिक्षक एवं अंशकालिक संगीत प्रशिक्षक पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आवेदन का विभागीय परीक्षण कर पात्र/अपात्र सूची तैयार की गई है। सूची में कोई आपत्ति हो तो अभ्यर्थी डाक के माध्यम से या स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर 25 नवंबर 2025 तक कार्यालयीन समय में शाम 5ः00 बजे तक अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। समय सीमा के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
Leave a Reply

