कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा रेलवे फाटक के समीप एक युवक ने 25 फीट ऊंचे रेलवे ओवरब्रिज से नीचे रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और 112 टीम को दी, जिसके बाद उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है
घायल युवक की पहचान कोरबा निवासी सुजीत बक्शी के रूप में हुई है पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे से पहले युवक ओवरब्रिज के ऊपर चढ़ा हुआ था। उस समय रेलवे फाटक बंद था और सामने से एक मालगाड़ी आ रही थी। मालगाड़ी के ट्रैक पर पहुंचने से पहले ही युवक ने अचानक ऊपर से छलांग लगा दी। तेज आवाज सुनकर फाटक पर मौजूद लोग और आसपास के दुकानदार मौके पर इकट्ठा हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। युवक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया, इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में लगातार इलाज जारी है।

