Korba

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए बूथ लेवल अधिकारी आरती रात्रे सम्मानित।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गणना पत्रक वितरण एवं डिजिटाइजेशन कार्य 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक संपादित किया जा रहा है। इसी क्रम में कोरबा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 22 – कटघोरा के मतदान केंद्र 77 – कसईं पाली की बूथ लेवल अधिकारी आरती रात्रे को उनकी उत्कृष्ट एवं समयबद्ध कार्यप्रणाली के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत द्वारा सम्मानित किया गया।

आरती रात्रे ने अपने मतदान केंद्र में कुल 750 मतदाताओं में से 705 मतदाताओं (93.62 प्रतिषत) के गणना पत्रक को बीएलओ ऐप के माध्यम से सफलतापूर्वक डिजिटाइज किया है। यह उपलब्धि निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ़, पारदर्शी और अद्यतन बनाने की दिशा में अत्यंत सराहनीय है। इस सम्मान से अन्य बूथ लेवल अधिकारियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा और विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की गति एवं गुणवत्ता में और अधिक सुधार होगा।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button