कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा में बिलासपुर-उरगा भारतमाला हाईवे पर बदमाशों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा। उन्होंने युवक से मोबाइल, नगदी और कान की बाली लूट ली। बदमाशों ने जबरन फोन पे के माध्यम से भी रकम ट्रांसफर कराई। युवक को अधमरा समझकर बदमाश मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा 23 नवंबर की शाम सुनसान सड़क पर बदमाश लूट की नियत से वहां पहले से मौजूद थे। पैसे-मोबाइल लूटे बावजूद इसके युवक को इतना मारा कि वह बेहोश हो गया था। किसी तरह होश आने के बाद वह अस्पताल पहुंचा। युवक के शरीर के कई अंगों में गंभीर चोट पहुंची है।पीड़ित युवक का नाम प्रितेश मिर्झा (28) है, जो मोतीसागर पारा का रहने वाला है और एलआईपीएल नामक कंपनी में कार्यरत है। यह घटना 23 नवंबर शाम करीब 6 बजे की है, जब प्रितेश पंतोरा से अपने घर लौट रहा था। तभी तरदा के पास भारतमाला हाईवे पर 5-6 युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया।बदमाशों ने प्रितेश से रुपयों की मांग की। जब उसने पैसे न होने की बात कही, तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए हाथ, मुक्के, लाठी-डंडों और बेल्ट से उसकी पिटाई शुरू कर दी। डरकर प्रितेश ने अपने पास मौजूद नगदी और फोन पे से रकम ट्रांसफर कर दी। बदमाशों ने उसके कान से सोने की बाली भी छीन ली। सामान लूटने के बाद भी बदमाशों ने प्रितेश की पिटाई जारी रखी, जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। उसे मृत समझकर बदमाश मौके से भाग निकले। करीब आधे घंटे बाद होश आने पर प्रितेश किसी तरह पास के टोल प्लाजा पहुंचा।
टोल प्लाजा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को प्रितेश ने अपनी आपबीती सुनाई। उनकी मदद से उसने अपने परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में प्रितेश को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण चौहान ने बताया कि पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

