बालोद (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आम लोगों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। जनदर्शन मंे आज डौण्डी से पहुँचे रोहित कुमार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बरबसपुर की बिदेश्वरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, आमापारा बालोद के गणराज यादव ने अनुकंपा नियुक्ति दिलाने ग्राम खपरी की रवीना ने श्रमकार्ड का नवीनीकरण कराने, ग्राम पंचायत सांकरी के सरपंच ने शाला भवन में आहता निर्माण कराने, ग्राम पंचायत तार्री के सरपंच ने सीसी रोड निर्माण कराने, सोनईडोंगरी की रेखा बाई ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ दिलाने, सनौद की पुष्पांजली ने जन्म प्रमाण पत्र में सुधार कराने, चिटौद की योगिता ने जाॅब कार्ड दिलाने हेतु आवेदन सौंपे। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने विद्युत दुर्घटना में प्रभावित हुए ग्रामीण नरसुराम नेताम को विद्युत विभाग की योजना के तहत 02 लाख रूपये का चेक प्रदान कर लाभान्वित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

