मुंगेली (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार आज जिला पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने पीएम जनमन योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यूनिट के माध्यम से लोरमी विकासखण्ड के ग्रामों में निवासरत विशेष पिछड़ी बैगा जनजातियों को उनके निवास स्थलों पर बेहतर एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा ने बताया कि राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई इस चलित चिकित्सा इकाई में चिकित्सा अधिकारी, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, कम्पाउंडर सहित आवश्यक चिकित्सा संसाधन उपलब्ध हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से रक्त जांच, दवा वितरण सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं मौके पर ही प्रदान की जाएंगी। यह वाहन विकासखण्ड लोरमी की दूरस्थ बैगा बस्तियों में जाकर नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा, जिससे ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम.के. राय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश कुमार सहित अन्य चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य स्टाफ उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि पीएम जनमन (प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान) विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए शुरू की गई महत्वपूर्ण सरकारी पहल है। इस योजना का लक्ष्य पिछड़ी जनजातियों को पक्के आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली तथा आजीविका के अवसर जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है।

