कोरबा

CSEB पुलिस को मिली कामयाबी, 1 सप्ताह के भीतर पिकअप चोरी के मामले को सुलझाया

तीन आरोपी गिरफ्तार

कोरबा/ CSEB पुलिस ने 1 सप्ताह के भीतर पिकअप वाहन चोरी के मामले को सुलझा लिया हैं। पुलिस ने मध्य प्रदेश से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मशरुका के नाम पर पुलिस को चोरी गया वाहन तो नहीं मिला लेकिन चारों पहिए हाथ लगे हैं ,बताया जा रहा है कि डेढ़ महीने का वेतन नहीं मिलने से नाराज वाहन चालक ने कंपनी का पिकअप ही लेकर फरार हो गया है ।पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन युवकों पर वाहन चोरी का आरोप है। मुख्य आरोपी दुर्गेश चौधरी टीपी नगर स्थित आदित्य कंस्ट्रक्शन कंपनी में वाहन चालक था , पिछले दिनों वह किसी काम से वाहन लेकर निकला था लेकिन कई दिनों तक जब वह वापस नहीं लौटा तो कंपनी द्वारा मामले की शिकायत CSEB पुलिस से की गई ।पुलिस अपराध दर्ज कर मामले कि तस्दीक़ म़े जुट गई,तभी पता चला कि दुर्गश मध्यप्रदेश में छुपा हुआ है ।

पुलिस टीम ने एमपी के अनूपपुर में दबिश देकर दुर्गेश समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मजे की बात यह है कि पुलिस को चोरी का पिकअप बरामद नहीं हुआ बल्कि वाहन के चारों पहिए ही पुलिस के हाथ लगे हैं । आरोपी दुर्गेश और उसके साथियों ने शातिराना अंदाज में पिकअप के सभी पार्ट को अलग-अलग कर बिक्री कर दिया।पहियों का भी सौदा हो गया था, उसे खपा पाते इससे पहले ही पुलिस ने धर दबोचा ।

आरोपी दुर्गश ने पुलिस को बताया कि कंपनी द्वारा डेढ़ महीने की पगार देने में आनाकानी किया किया जा रहा था,जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया और गाड़ी के टुकड़े-टुकड़े कर बेच दिये।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!