कोरबा। कटघोरा विकासखंड की ग्राम अरदा में आज रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित होगा। रावण दहन पश्चात मधुरानी म्यूजिकल एंड ऑर्केस्ट्रा ग्रुप कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा हैं।
दशहरा पर्व पर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रावण का अंत होगा। अरदा में सोमवार को प्रभु श्रीराम के जयकारों के बीच रावण वध की लीला होगी। कार्यक्रम में श्रीराम का तीर लगने से रावण का सिर कटने व जुड़ने का अद्भुत समन्वय देखना दर्शकों के लिए रोमांचक होगा।