कोरबा

अवेयरनेस अगेंस्ट डायबिटीज (मधुमेह सुरक्षा)” के तहत नि:शुल्क मधुमेह जांच चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का होगा आयोजन

मधुमेह से संबंधित योग-प्राणायाम का व्यक्तिगत प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

 

 


कोरबख। विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के गवर्नर लायन दिलीप भंडारी के निर्देशानुसार, रीजन 4 के रीजन चेयरपर्सन लायन नंदकिशोर अग्रवाल एवं जोन 10 की जोन चेयरपर्सन लायन कामायनी दुबे के मार्गदर्शन में वर्ष 2022-23 के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “SARTHAK” के अंतर्गत “अवेयरनेस अगेंस्ट डायबिटीज (मधुमेह सुरक्षा)” के तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं पतंजलि आरोग्य केंद्र कटघोरा के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क मधुमेह जांच चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन दिनाँक 10 अगस्त 2022 बुधवार को पतंजलि आरोग्य केंद्र कटघोरा में प्रातः 10 से 2 बजे तक किया गया है। शिविर के विषय मे पतंजलि आरोग्य केंद्र कटघोरा के संचालक विपिन जायसवाल ने बताते हुए कहा कि इस शिविर में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करेंगे। जिनके द्वारा शिविर में आये मधुमेह रोगियों की निःशुल्क रक्त शर्करा जांच कर उन्हें परामर्श देने के साथ साथ शुगर की परीक्षित औषधि भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी। साथ ही मधुमेह रोगियों के लिये उपयोगी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का भी व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा । साथ ही मधुमेह रोगियों हेतु उपयोगी जीवनशैली के बारे में भी व्यक्तिगतरूप से परामर्श देने के साथ साथ उनके लिये लाभकारी दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार, विहार के विषय मे व्यक्तिगतरूप से विस्तार से परामर्श दिया जाएगा।पतंजलि आरोग्य केंद्र कटघोरा के संचालक विपिन जायसवाल ने अंचलवासियों से इस निशुल्क मधुमेह जांच, चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button