Korba

अवैध कच्ची महुआ शराब के विरुद्ध पुलिस की लगातार कार्रवाई।

उरगा, दीपका के बाद अब बालको थाना क्षेत्र मे 207 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त।

जप्ती विवरण:

1. 11 नग 15 लीटर वाली प्लास्टिक डिब्बे, प्रत्येक में 15 लीटर कच्ची महुआ शराब, कुल 165 लीटर।

2. 1 नीले रंग का 40 लीटर प्लास्टिक डिब्बा, जिसमें 40 लीटर कच्ची महुआ शराब।

3. 2 प्लास्टिक के 2-2 लीटर वाले डिब्बे, प्रत्येक में 1-1 लीटर कच्ची महुआ शराब, कुल 2 लीटर।

4. कुल जप्त शराब: 207 लीटर

5. अनुमानित कीमत: ₹20,700/- (हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब)

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ माननीय पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का, एवं रविंद्र कुमार मीना (भा.पु.से.), साइबर सेल कोरबा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक अभिनवकांत सिंह के नेतृत्व में बालको पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

विशेष अभियान के दौरान दिनांक 14.02.2025 को पुलिस टीम अवैध शराब की सूचना पर डुग्गुपारा क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डुग्गुपारा डेम के किनारे झाड़ियों में कुछ लोग अवैध रूप से हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब छुपाकर बिक्री के लिए रखे हुए हैं।

सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बालको निरीक्षक अभिनवकांत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई, जहां मौके पर लावारिस हालत में रखी हुई कुल 207 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब (अनुमानित कीमत ₹20,700/-) जप्त की गई।

इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी:

निरीक्षक अभिनवकांत सिंह ASI अजय सिंह आरक्षक अनिल साहू, हरीश मरावी, सुजीत कुरी, राजेंद्र यादव, गजेंद्र रजवाड़ेl

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button