Uncategorized

अवैध कबाड पर महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।

10 चक्का ट्रक वाहन में भरा 19490 किलो ग्राम लोहे के कबाड (कीमती करीब 8,00,000 रूपये ) के साथ 01 आरोपी गिरफतार ।

 

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल (IPS) द्वारा जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को अवैध शराब, जुआ/सट्टा, अवैध कबाड, अवैध पदार्थ व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य् में दिनांक 20.07.2022 को मुखबिर से सूचना मिली बरगढ ओडिशा से महासमुन्द की ओर एक कबाडी गाडी आ रही है। उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक, द्वारा अवैध कबाड के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल महासमुन्द की टीम एवं थाना सिंघोडा पुलिस की टीम निर्देशित किया गया था जिस पर सायबर सेल की टीम एवं थाना सिंघोडा की टीम द्वारा उक्त कबाड वाहनों पर निगाह रखी जा थी एन एच 53 रोड मोहन ढाबा के सामने छुईपाली के पास तेज रफ्तार से एक वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 04 डी एम 2081 आई जिसे रोककर पूछताछ करने पर चालाक अपना नाम राजाराम मिश्रा पिता जगदीश मिश्रा उम्र 32 साल निवासी आदर्श पारा बरगढ जिला बरगढ उडिसा निवासी होना बताया। वाहन में लोड समानों के बारे में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही दिया वाहन को चेक करने पर वाहन में लोहे का स्क्रेब कबाड, मोटर सायकल एवं अन्य वाहनों के पुराने आटो पार्ट़स कबाडी सामान पूरा भरा हुआ मिला मौके पर उक्त सामानों के परिवहन एवं वाहन के संबध मेे अपने कोई खरीदी बिक्री का वैधानिक कागजात नही होना बताया गया। उपरोक्त लोहे का स्क्रेब कबाड, मोटर सायकल एवं अन्य वाहनों के पुराने आटो पार्ट़स कबाड सामान चोरी होने के माकुल संदेह होने पर आरोपी राजाराम मिश्रा पिता जगदीश मिश्रा उम्र 32 साल साकिन आदर्श पारा बरगढ जिला बरगढ उडिसा के कब्जे से एक व वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 04 डी एम 2081 कीमती करीब 08 लाख रूपये एवं वाहन में भरा लोहे का स्क्रेब कबाड, मोटर सायकल एवं अन्य वाहनों के पुराने आटो पार्ट़स कबाड सामान वजनी करीब 19490 Kg कीमति करीब 8,00,000/- रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्व थाना सिंघोडा मे अपराघ धारा 41(4़1) जौ.फो., 379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक अकाश राव एवं अनु.अधिकारी(पु) सरायपाली  विकास पाटले के निर्देशन में थाना सिंघोडा प्रभारी निरीक्षक केशव कोसले, सायबर सेल प्रभारी उनि. संजय सिंह राजपूत, सउनि. प्रकाश नंद, आर. कामता आवडे, सौरभ तोमर, संदीप भोई, छत्रपाल सिन्हा, हेमन्त नायक, चन्द्रमणी यादव, डिग्री लाल नंद, नरेन्द्र साहू, त्रीनाथ प्रधान, छत्रपाल सिन्हा एवं थाना सिंघोडा व सायबर सेल की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!