जांजगीर-चाँपा

अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी करने वालों पर की जा रही लगातार प्रभावी कार्यवाही

अवैध शराब तस्करी करने वाले 02 आरोपियों को थाना जैजैपुर द्वारा किया गया गिरफ्तार

आरोपियों से कुल 17 लीटर महुआ शराब किया गया जप्त

जांजगीर-चाँपा। दिनांक 08.07.22 को एक व्यक्ति मोटर सायकल में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर थाना जैजैपुर पुलिस द्वारा खरवानी नहर पार पास जाकर घेराबन्दी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम रवि कुमार टण्डन निवासी खरवानी का होना बताया जिसके कब्जे से हाथ भटठी से बना 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 / रू एवं डिस्कवर मोटर सायकल कीमती 30000/रू को जप्ती किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम बेलादूला की गीता बाई चंद्रा द्वारा अपने घर के सामने कच्ची महुआ शराब बिक्री करने की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल दबिश देकर उसके कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1400/रू को बरामद किया गया दोनों आरोपियों को थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 109 / 22, 110/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्व कर 08.07.2022 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि जयराम सिदार, प्र.आर. योगेश्वर बंजारे, म.प्र.आर. मंजू सिंह, आर. सुरेश कुर्रे, रमेश धिरहे, राजेश यादव, प्रहलाद सोनवानी, जयप्रकाश उरांव, कंचन सिदार, म.आर. राजकुमारी खरे का विशेष योगदान रहा।

+ posts
Back to top button
error: Content is protected !!