आरोपी से सट्टा पट्टी सहित कुल ₹5000 नगदी किया गया जप्त
कोरबा / पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा जिले में अवैध सट्टा/जुआ के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस सतत कार्यवाही कर रही है। इसी तारतमय में अवैध सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध ,सीएसईबी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सटोरिय के विरुद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।
चौकी प्रभारी नवल साव
घटना की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी नवल साव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिला की चौरसिया पेट्रोल पंप के पास चश्मा दुकान लगाने वाला व्यक्ति कापी पेन से सट्टा लिखकर सट्टा खेलवा रहा हैं इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति को कॉपी पेन से सट्टा पट्टी लिखकर सट्टा खिलाते हुए पकड़े। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम बबलू सिंह पुरानी बस्ती निवास बताया। आरोपी के कब्जे से कॉपी पेन में लिखा सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम ₹5000 जप्त किया गया एवं सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।