कोरबा

अवैध सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की सख्त कार्यवाही

कापी पेन से सट्टा पट्टी लिखकर सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियों के विरुद्ध चार अलग-अलग मामले किए गए दर्ज

चारों आरोपियों से सट्टा पट्टी सहित कुल ₹8900 नगदी किया गया जप्त

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा जिले में अवैध सट्टा/जुआ के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस सतत कार्यवाही कर रही है। इसी तारतमय में अवैध सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 4 अलग-अलग मामले में 4 सटोरियों के विरुद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।घटना की जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक रामेंद्र सिंह बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिला कि बस स्टैंड कोरबा में चार अलग अलग व्यक्ति काफी पेन से सट्टा लिखकर सट्टा खेलवा रहे हैं इस सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर चार अलग-अलग व्यक्तियों को कॉपी पेन से सट्टा पट्टी लिखकर सट्टा खिलाते हुए पकड़े। उक्त चारों आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना अपना नाम सरवन यादव, संतोष यादव, संजय कुमार सचदेव उर्फ संजू सिंधी एवं तरुण देवांगन बताएं। आरोपियों के कब्जे से कॉपी पेन में लिखा सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम₹8900 समक्ष गवाह के जप्त किया गया एवं सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रामेंद्र सिंह नेतृत्व में उपनिरीक्षक लालन पटेल, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक मुकेश मार्बल, अजय यादव, एवं साइबर टीम के प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक गुनाराम, आरक्षक चंद्रशेखर पांडे की सक्रिय भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!