कोरबा। गीता देवी मेमोरियल मल्टी स्पेस्लिस्ट अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सायंतनी मिश्रा नियमित रूप से अपनी सेवाएं देंगी। अस्पताल प्रबंधक डॉ संध्या ने बताया कि अस्पताल में सरकार की सभी योजनाओं आयुष्मान भारत योजना एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है, चिकित्सालय में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सायंतनी मिश्रा की नियुक्ति होने से शहर वासियों को इसका लाभ मिलेगा ।
डॉक्टर सायंतनी मिश्रा प्रतिदिन सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 एवं शाम 5:00 से 8:00 बजे तक अपनी सेवाएं गीता देवी मेमोरियल अस्पताल में देंगी। कोरबा औद्योगिक नगरी होने के कारण शहरवासियों को डॉ सायंतनी मिश्रा के अनुभव का लाभ मिलेगा । डॉ मिश्रा ने अब तक 10000 से भी अधिक सर्जरी करने का अनुभव प्राप्त है।
