कोरबा

आजादी के 75 साल फिटनेस रहे बेमिसाल हेतु साइकिल रैली का आयोजन

सर्वमंगला मंदिर में चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

कोरबा । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा “आजादी के 75 साल फिटनेस रहे बेमिसाल” थीम पर कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा जैन मंदिर बुधवारी बाजार चौक से सर्वमंगला मंदिर तक साइकिल रैली का आयोजन किया जहां स्वच्छ भारत अभियान के तहत रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने सिंगल यूज प्लास्टिक संग्रहण हेतु श्रमदान किया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा उपयोग कर यत्र तत्र फेंके गए प्लास्टिक कचरा, दोना तथा पत्तियों को संग्रहित कर दर्शनार्थियों को निर्धारित स्थान पर कचरा फेंकने की प्रेरणा स्वयंसेवकों द्वारा प्रदान की गई।

श्रमदान में वरिष्ठ स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल, शास्वत शर्मा, अंशु रात्रे, मनोरमा पंडित, अमृतलाल, आशुतोष कवर आदि की सक्रिय भूमिका रही।

महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलन कर नमन किया तथा सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों को गांधी जी के आदर्शों, विचारों व दर्शन को अपनाकर उनके प्रयोग सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया गया। देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने कठिन व चुनोतीपूर्ण स्थिति में देश का नेतृत्व किया हमें उनकी जीवन से निर्भीकता, इमानदारी व कर्तव्य परायणता की सीख लेकर कार्य करना चाहिए। स्वयंसेवकों ने गाँधीजी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए का सामूहिक गान किया।
कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय, पूजा गुप्ता, आशियान कौशर, सतीश चौहान, श्रीजल महंत, साजन जायसवाल आदि स्वयंसेवकों का सक्रिय योगदान रहा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 1 से 31 अक्टूबर तक फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 तथा 1 से 31 अक्टूबर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों को दौड़, वाक्थान, साइकिल रैली आदि माध्यमों से फिट रहने तथा स्वच्छता अभियान चलाकर समाज को जागरूक करने हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया है।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!