कोरबा, 23 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद के जे.बी. कारपे को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया हैं। टी.पी. नगर क्षेत्र में स्थित तिलक भवन में पत्रकार वार्ता लेकर परिषद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री कारपे ने बताया कि आदिवासियों के अधिकारों को दिलाने संघर्ष करेंगे। 15 दिनों के भीतर नई कार्यकारिणी गठित कर संगठन के नियमावली अनुसार प्रदेशाध्यक्ष को भेजेंगे। आदिवासी विकास परिषद के बनाए गए पंजीकृत समिति आदिवासी सांस्कृतिक सेवा केन्द्र शक्तिपीठ के कार्यकारिणी काे भंग किया गया है और नई कार्यकारिणी सदस्यों का गठन किया गया।
समिति के संरक्षक लक्ष्मण सिंह मरकाम, जिलाध्यक्ष डॉ. एम. सिंह कुशरो, महासचिव छेदू सिंह नेताम, कोषाध्यक्ष पुनीराम सिदार, उपाध्यक्ष चक्रधर सिंह कंवर, उपाध्यक्ष राधेश्या खौरवार, रामचरण गोंड सर्वसम्मति से नियुक्ति किए गए। पिछड़ी हुई जनजाति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने समेत आदिवासी धर्म, संस्कृति, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए समाजहित में काम करेंगे।