कोरबा

आयुक्त ने आदेश जारी कर भवन निर्माण अनुमति विभाग में किया फेरबदल

अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ला बनाए गए निगम के भवन अधिकारी, बदले गए शाखा के इंजीनियर व लिपिक

कोरबा/आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने आदेश जारी कर नगर पालिक निगम कोरबा के भवन निर्माण अनुमति विभाग में बड़ा फेरबदल किया है, प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत कार्यपालन अभियंता अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ला को भवन अधिकारी का प्रभार सौपा गया है, वहीं कार्यपालन अभियंता एम.एन.सरकार को भवन अधिकारी के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। इस प्रकार कार्यपालन अभियंता अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ला अब निगम के नए भवन अधिकारी होंगे। आयुक्त श्री पाण्डेय ने एक अन्य आदेश में भवन निर्माण अनुमति शाखा में पदस्थ इंजीनियर व लिपिकीय कार्य देख रहे कर्मचारियों में भी बदलाव किया है। हृदयराम बघेल सहायक अभियंता अब अपने कार्यो के साथ-साथ भवन निर्माण अनुमति शाखा के कार्य को देखेंगे, वहीं श्रीमती गुलिस्ता साहू उप अभियंता को भवन निर्माण अनुमति शाखा से स्थानांतरित कर कोरबा जोन में पदस्थ किया गया है। अरविंद वानखेडे़ सहायक ग्रेड-02 को स्थापना शाखा से भवन निर्माण अनुमति शाखा में लाया गया है, वहीं कम्प्यूटर आपरेटर अजय शुक्ला को भवन निर्माण अनुमति शाखा से स्थानांतरित कर स्थापना शाखा में पदस्थ किया गया है, साथ ही भवन निर्माण अनुमति शाखा में कार्य कर रहे स्वच्छता पर्यवेक्षक शैलेन्द्र नामदेव को स्वच्छता शाखा कोरबा जोन में स्थानांतरित किया गया है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!