कोरबा

आयुक्त ने संपदा व योजना शाखा के कार्यो में कसावट लाने उप अभियंताओं को दिए जोनवार दायित्व

कोरबा  – आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने नगर निगम कोरबा के संपदा विभाग एवं  योजना विभाग से संबंधित कार्यो में कसावट लाने एवं इनसे संबंधित कार्यो में अपेक्षित कार्यप्रगति  प्राप्त करने हेतु निगम के उप अभियंताओं को जोनवार दायित्व देते हुए उन्हें स्व-कार्यो के साथ-साथ इन शाखाओं से संबंधित कार्यो को भी पूरी कुशलता एवं निष्ठा के साथ संपादित करने के निर्देश दिए हैं।
जारी आदेश के अनुसार निगम द्वारा आबंटित आवासीय व व्यवसायिक भूखण्डों भवनों को लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने, भूखण्ड व भवन का विक्रय एवं लीज हस्तांतरण, लीज नवीनीकरण,  के लिए भूमि सीमांकन, प्रतिवेदन तथा योजना शाखा से संबंधित विभिन्न कार्यो के निष्पादन हेतु निगम के अभियंताओं को जोनवार दायित्व दिए गए हैं, संबंधित अभियंता अपने स्वकार्यो के साथ-साथ इन दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इस हेतु उप अभियंता अश्वनी दास को कोरबा जोन,  उप अभियंता हरिशंकर साहू को टी.पी.नगर जोन, उप अभियंता सोमनाथ डेहरे को कोसाबाड़ी जोन, उप अभियंता आकाश अग्रवाल को पं.रविशंकर शुक्ल जोन, उप अभियंता रितेश सिंह को बालको जोन, उप अभियंता देवेन्द्र स्वर्णकार को दर्री जोन तथा उप अभियंता अभय मिंज को सर्वमंगलानगर व बांकीमोंगरा जोन का दायित्व संपदा व योजना शाखा से संबंधित उक्त कार्यो हेतु दिया गया है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!