कोरबा/बच्चों और महिला अधिकारों पर छत्तीसगढ़ में सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टिंग के लिए ईटीवी भारत के राजकुमार शाह को यूनिसेफ की ओर से हमर लइकामन media4chinldren awards- 2021 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार प्रदेश के चुनिंदा 13 पत्रकारों को अलग-अलग श्रेणी में प्रदान किया गया है। जिसका चयन यूनिसेफ की विशेष ज्यूरी ने 150 से अधिक प्रविष्ठियों में से किया है। समारोह का आयोजन रायपुर के होटल कोर्टयार्ड बाई मेरियट में किया गया था। जहां विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत मुख्य अतिथि रहे।प्रमाण पत्र व मोमेंटो के साथ ही 10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया है।