कोरबा । रविशंकर शुक्ल नगर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे पल्सर बाईक वाहन क्रमांक CG 12 BE 8649 के चालक नशे मे धुत होकर बाइक सवार दो युवक ने स्कूटी सवार युवती की वाहन क्रमांक CG 12 AN 7949 को ठोकर मार दिया था। वही पल्सर बाइक चालक युवक मौके से फरार हो गए हैं,और बाईक मे पीछे बैठे एक युवक को स्थानी लोगो ने पकड़ लिया। जिसके बाद स्थानी लोगो की मदद से युवती को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था, वही राजेन्द्र प्रसाद नगर निवासी युवती सेजल राखोडें की उपचार के दौरान देर रात निधन हो गया है। अब देखना होगा कि इस घटना को अंजाम देने वाले नशेड़ी बाइक चालक युवक कब तक पुलिस की गिरफ्त में आते।
इनके ऊपर भी हो सख्त कार्रवाई
तेज रफ्तार वाहन चालको, नशे में धुत वाहन चालकों, अधिक आवाज वाले साइलेंसर लगाकर चलने वाले चालकों,तेज आवाज वाले हार्न लगाकर चलने वाले लोगों, नाबालिग वाहन चालकों के साथ उनके परिजनों के ऊपर भी कार्रवाई होना चाहिए।