उरगा थाना अंतर्गत रेल पटरी किनारे एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।लाश मिलने की सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े व पुलिस टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई।
फारेंसिंग टीम भी मौके पर पहुंची हुई है और साक्ष्य संकलन का काम कर रही है। युवती के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं जबकि लाश से कुछ दूरी पर उसकी चप्पल भी मिली है।मामला हत्या का है या आत्महत्या का है यह पता नही चल पाया है,मृतका की पहचान ग्राम जामपानी निवासी अन्नपूर्णा पटेल उम्र लगभग 21 वर्ष बताया जा रहा,जो कल शाम को घर से कपड़ा सिलवाने की बात कहकर निकली थी।