कोरबा

एकीकृत बाल विकास परियोजना में पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ

पाली/ महिला एवं बाल विकास के बाल विकास परियोजना पाली अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एम डी नायक के निर्देशन में पूर्व वर्ष की तरह इस सत्र में 21 मार्च से चौथे पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया जो 4 अप्रैल तक अलग अलग थीम में आयोजित किया जावेगा।

प्रथम दिवस के थीम के अनुसार स्कुलपारा आंगनवाड़ी केंद्र पाली से पोषण सन्देश के साथ साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी दीप्ति पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा, पार्षद पुन्नीराम पटेल एवं मुकेश अग्रवाल, आत्मानंद स्कूल की प्राचार्या डी. एस. नेगी, शिक्षकगण नन्दिनी जायसवाल, प्रीति सिंह, पार्थ अग्निहोत्री, कामिनी सिंह, अंशुमाला शर्मा, पाली से सेक्टर पर्यवेक्षक प्रतिभा सिंह ,IGSSS NGO से रेणु जायसवाल , जी. नीतीश कश्यप ,मितानीन सोनाली श्रीवास्तव एवं उषा श्रीवास के साथ सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं एवं सहायिकाएं व स्कूल की छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

शासन का यह पोषण अभियान समग्र रूप से पोषण सम्बन्धी परिणामों में सुधार लाने का प्रयास करता है।अभियान का उद्देश्य 0 से 6 वर्ष के बच्चों में व्याप्त कुपोषण की पहचान व निवारण ।इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु शासन द्वारा जनप्रतिनिधियों, सहयोगी विभागों, समूहों, जनसमुदाय के साथ मिलकर पोषण पखवाड़ा मनाया जाना है।
अभियान अंतर्गत 0 से 6 वर्ष के बच्चों का वजन ,ऊंचाई का मापन व विभागीय सॉफ्टवेयर पोषण ट्रैकर में इनकी एंट्री किया जाना है जिससे प्रत्येक बच्चे का पोषण स्तर शासन स्तर पर ज्ञात हो सके साथ ही एनीमिया की रोकथाम व प्रबंधन ,जनजातीय क्षेत्रों में स्वस्थ माँ और बच्चे के लिए पारम्परिक भोजन को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।
पूरे आयोजन के दौरान 4 अप्रैल तक गृहभेट ,सुपोषण चौपाल , कृषक समूहों की बैठक, नारे लेखन, हाट बाज़ार, जल संरक्षण हेतु महिलाओं की भूमिका पर जागरूकता अभियान, किशोरी बालिकाओं, गर्भवती व शिशुवती माताओ में एनीमिया रोकथाम व जागरूकता गतिविधियां, क्षेत्रीय पोषक खाद्य पदार्थों पर बल व पोषण प्रदर्शनी आदि से सम्बंधित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
इस हेतु परियोजना पाली के अलग अलग सभी 14 परिक्षेत्र में जनप्रतिनिधियों एवं महिला बाल विकास के विभागीय अमलो के साथ पोषण पखवाड़ा का साइकिल रैली के आयोजन से शुभारंभ किया गया।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button