कोरबा

एटक नेता दीपेश मिश्रा का आरोप,निजी कंपनी को पहुंचाया जा रहा लाभ

मानिकपुर प्रबंधन एन.एस.पी.एल कंपनी को भारी भरकम लाभ पहुंचा कर एसईसीएल कंपनी को चूना लगाने का काम मे लिप्त है इस संबंध मे एटक के दीपेश मिश्रा ने बताया कि मानिकपुर परियोजना में एनएसपीएल कंपनी को ओवरबर्डन निकालने का ठेका मिला हुआ है उन्होंने आगे बताया कि करार के मुताबिक एनएसपीएल कंपनी को ओवरबर्डन का परिवहन ईस्टर्न क्वारी से वेस्टर्न क्वारी जिसकी दूरी लगभग 7-8 किलोमीटर है वहीं मिट्टी डंप करना है परन्तु मानिकपुर प्रबंधन एनएसपीएल कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए ईस्टर्न क्वारी के अंदर मे किसी ना किसी बहाने से ओवर वर्डन का मिट्टी डंप कराता रहता है इससे एनएसपीएल कंपनी को सीधे फायदा मिल रहा है इसमें सबसे मजेदार बात यह है कि ठेकेदार का करार के मुताबिक ईस्टर्न क्वारी से मिट्टी ढ़ुलाई करके वेस्टर्न क्वारी के जिस गतंव्य पर मिट्टी गिराना है वंहा पर न गिराकर नजदीक मे ही कंही भी मिट्टी गिराता रहता है निश्चित ही इस काम से सीधे ठेका कंपनी को फायदा होता रहता है और यह पूरा काला खेल मानिकपुर प्रबंधन के देखरेख मे ही हो रहा है,श्रम संगठन के द्वारा मानिकपुर प्रबंधन को बार-बार चेताया गया कि ठेकेदार को फायदा पंहुचा कर आप एसईसीएल और देश का क्यों नुकसान कर रहे हैं पर मानिकपुर प्रबंधन अपने हठधर्मिता से बाज नहीं आ रहा है इस मसले पर दीपेश मिश्रा ने अंत मे कहा कि मानिकपुर प्रबंधन अगर अपने काले करतूतों से बाज नहीं आएगा है तो सीबीआई के समक्ष इस मुद्दे को उठाया जाएगा।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button