कोरबा

एटीएम व कार में आगजनी करने वाले दो गिरफ्तार

कोरबा। प्रार्थी राजकुमार पटेल पिता स्व.  बालक राम पटेल उम्र 43 वर्ष निवासी सर्वमंगला नगर दुरपा थाना कुसमुंडा का चौकी सर्वमंगला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.07.2022 को हिताची ATM में अज्ञात चोरों के द्वारा ATM के कैमरा लगे स्थान में लगे हुए तार को तोड़ दिया है एवं ATM कार्ड रीडर एवं की बोर्ड को आग लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया है जिससे ATM मशीन क्षतिग्रस्त हो गया है , प्रार्थी के रिपोर्ट पर पु.स.के. सर्वमंगला थाना कुसमुण्डा मे धारा 456,380,435,436,511 ,34 भा.द.वि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
इसी प्रकार प्रार्थी रमेश कुमार पटेल पिता चैतराम पटेल उम्र 35 वर्ष साकिनान सर्वमंगला नगर दुरपा शांति मोहल्ला चौकी सर्वमंगला जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि रात्रि करीबन 23:50 बजे बलेनो कार क्र. CG 12 BC 8218 के काँच को तोड़ कर कार अंदर से 350 रुपये नगद पर्स सहित को चोरी कर कार को अज्ञात चोरों के द्वारा आग लगा दिए है , रिपोर्ट पर अपराध धारा 379,435,34 भा. द.वि. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया ।
मामले में पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देशन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन मे पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही युवक 1. मनीष कौशिक पिता अशोक कुमार कौशिक उम्र 23 वर्ष पता वैशाली नगर खमरिया थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा छ.ग. 2. शेख समीर पिता शेख अलाउद्दीन उम्र 20 वर्ष पता मंझवारपारा बरमपुर चौकी सर्वमंगला जिला कोरबा छ.ग.को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिनके द्वारा दोनो घटना घटित करना स्वीकार किए जिनके मेमोरंडम कथन के आधार पर आरोपीगण से आलाजरब एवम नगदी रकम 300 रुपए जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!