कोरबा

एनएसएस इकाई तुमान का ग्राम गिधौरी में 7 दिवसीय शिविर प्रारंभ।

 

 

कोरबा (करतला)/ट्रैक सिटी न्यूज़। – छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से पुरिष्कृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान का सात दिविसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ ग्राम गिधौरी स्थित शाला परिसर में गृहमंत्री ननकीराम कंवर के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच ग्राम पंचायत गिधौरी श्रीमती विज्ञानी कंवर की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि ननकीराम कंवर तथा अन्य अतिथियों का छात्र- छात्राओं द्वारा कर्मा नृत्य से भव्य स्वागत किया गया। श्री कंवर एवं अतिथियों ने शिविर का शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद तथा मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं पूजन वंदन कर किया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि श्री कंवर एवं विशिष्ठ अतिथियों का प्राचार्य एवं शिविर संरक्षक पी.पटेल ने छात्रों द्वारा हस्त निर्मित एनएसएस बैज लगाकर तथा तिलक वंदन कर पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कई छत्तीसगढ़ी लोक गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। प्राचार्य श्री पटेल ने बताया की सात दिविसीय शिविर में स्वयं सेवकों द्वारा हैण्ड पम्प, तालाब, गली मोहल्ले आदि पर श्रमदान कर साफ सफाई कर स्वच्छता की अलख गाँव में जगाने का प्रयत्न करेंगे। उन्होंने बताया की शिविर में प्रतिदिन दोपहर में बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन जिसमें दहेज़ प्रथा, नशा मुक्ति, सायबर अपराध के प्रति जागरूकता, अन्धविश्वास एवं छुआ छूत जैसे कई कुप्रथायों पर नियंत्रण आदि विषयों पर अतिथियों के व्याख्यान तथा स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न नाट्य प्रस्तुति से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ननकीराम कंवर ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना जनसेवा से जोड़ता हैं। कर भला तो हो भला जैसे कहावत समाज में प्रचलित है जो वास्तविक जीवन में भी काम आता है इसलिए भलाई का काम करते रहना चाहिए। स्वयंसेवक सेवा के माध्यम से भी समाज में एक अच्छा मुकाम पा सकता है। उन्होंने स्वच्छता के प्रति ज्यादा देने की बात कही और ये भी कहा की सिंगल यूज प्लास्टिक सरकार को बंद कर देना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य पी पटेल ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। शिविर उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर प्रदीप महतो, टी.एस कंवर, बसंत कुमार राठिया, एस एन पात्रे, जागेश्वर साहू, गोविंदा सिंह कंवर, गोपाल सिंह कंवर, लखन गोस्वामी, निमेश कुमार राठौर, महेंद महतो, संजीव शर्मा, फिरतन विश्वकर्मा, शिविर में सम्मिलित हुए । साथ ही कार्यक्रम अधिकारी बालक इकाई बृजराम कोसले, कार्यक्रम अधिकारी बालिका इकाई श्रीमती श्रीमती कल्पना शर्मा, मंच संचालक अनिल निर्मल, एम एल साहू, लेखन साहू, शिवदयाल पटेल, राजकुमार पटेल, चंद्रकली पाटले, प्रतिपाल सिंह, विद्यालय के स्टाफ के समस्त शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!