कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। एमआईसी मेम्बर एव पार्षद श्रुति कुलदीप के द्वारा कोरबा महापौर एव स्वास्थ विभाग से 10बेड की हॉस्पिटल की मांग की गई थी एव क्षेत्रवासियों के जरूरत को देखते हुए प्रशासन द्वारा भैरोताल क्षेत्र में 10 बेड के हॉस्पिटल की स्वीकृति प्रदान की गई है…..!
इस अवसर पर एमआईसी मेम्बर एव पार्षद श्रुति कुलदीप ने कहा की — इस कार्य को लेकर शुरू से मैने अधिकारियों से सम्पर्क किया था क्योंकि इस तरफ के क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए अत्यंत परेशानियों के सामना करना पड़ता था लगातार मेहनत करने के बाद अब टेंडर भी हो चुका है एव जल्द से जल्द कार्य भी प्रारम्भ हो जाएगा बलगी मोड़ के समीप यह हॉस्पिटल का निर्माण होगा कोरबा नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, आयुक्त प्रभाकर पांडेय, स्वास्थ विभाग सीएमएचओ केशरी का धन्यवाद ज्ञापित करती हूं एव आमजनों के हितों के लिए आगे भी संघर्ष करती रहूंगी।