कोरबा

एम.आई.सी. ने दी निगम के विभिन्न कार्यो को स्वीकृति

महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय की उपस्थिति में सम्पन्न हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक

कोरबा/नगर पालिक निगम कोरबा की मेयर इन काउंसिल के द्वारा गुरुवार को सम्पन्न बैठक में निगम के विभिन्न कार्यो, नगर पालिक सेवाओं व आमजनता से जुड़ी सुविधाओं से संबंधित कार्यो को अपनी स्वीकृति प्रदान की गई, वही महापौर राजकिशोर प्रसाद ने निगम के विभिन्न निर्माण कार्यो  तथा पानी, बिजली, साफ-सफाई आदि नागरिक सेवाओं से जुड़े कार्यो की कार्यप्रगति की समीक्षा की तथा कार्यो की बेहतरी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में कल महापौर  राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय की उपस्थिति में निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान निगम से जुड़े विभिन्न कार्यो को एम.आई.सी.द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक के दौरान नगर पालिक निगम कोरबा के विभिन्न विषयों यथा 14वें वित्त अंतर्गत उपकरण व सामग्री की खरीदी, निगम के विभिन्न वाहनों के संचालन हेतु वाहन चालक, जे.सी.बी.आपरेटर श्रमिक आदि प्रदाय कार्य, 14वें वित्त आयोग अंतर्गत कार्ययोजना, 15वें वित्त आयोग अंतर्गत कार्य योजना, मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना, एल.ई.डी.स्ट्रीट लाईट व्यवस्था, अधिकारी कर्मचारियों के समयमान वेतनमान, सफाई कार्य विस्तार, मेकेनाइज्ड स्वीपिंग कार्य, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल आवासीय कालोनियों के हस्तांतरण, पशु वाहन ट्राली मरम्मत कार्य, निगम में स्थापित एयर कंडीनर आदि मरम्मत कार्य सहित विभिन्न नागरिक सेवाओं व सुविधाओं से जुड़े विषयों पर मेयर इन काउंसिल द्वारा सर्वसम्मति से आवश्यक निर्णय लिए गए।
निगम कार्यो की समीक्षा की- बैठक के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद ने निगम के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो, नागरिक सेवाओं व सुविधाओं से जुडे़ कार्यो, पानी, बिजली, साफ-सफाई आदि से जुड़े कार्यो की कार्यप्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होने विकास व निर्माण कार्येा में आवश्यक तेजी लाने, प्रस्तावित कार्यो की निविदा आदि की प्रक्रिया समयसीमा में पूरी करने, प्रगतिरत निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा समयसीमा में उन्हें पूरा करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महापौर श्री प्रसाद ने निगम की सड़क रोशनी व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था व साफ-सफाई कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, अमरजीत सिंह, कृपाराम साहू, सुनील पटेल, पालूराम साहू, प्रदीप जायसवाल, मस्तुल सिंह कंवर, सुखसागर निर्मलकर, सुरती कुलदीप, रोपा तिर्की, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त एवं निगम सचिव पवन वर्मा, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, लेखाधिकारी आनंद गुप्ता, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, आर.के.माहेश्वरी, एम.एन.सरकार, विनोद शांडिल्य, अखिलेश शुक्ला, भूषण उरांव, तपन तिवारी, एन.के.नाथ, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, रामेश्वर सिंह कंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button