कोरबा/एल्युमिनियम एंप्लाइज यूनियन (एटक) के द्वारा रैली निकालकर नारेबाजी कर ई एसआई हॉस्पिटल को सर्व सुविधा युक्त अभिलंब चालू करवाने एवं सिटी बस चालू करवाने के लिए कोरबा कलेक्टर के माध्यम से छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया
एल्युमिनियम एंप्लाइज यूनियन (एटक) के महासचिव सुनील सिंह ने कहा कि वर्ष 2014- 15 मे छत्तीसगढ़ में ई एस आई हितग्राहियों की संख्या 200000 थी और उस समय ई एस आई से टाईअप हॉस्पिटलो की संख्या 22 थी और 2020-21 में हितग्राहियों की संख्या 500000 है और ई एस आई से टाईअप हॉस्पिटलों की संख्या 20 है ई एस आई हितग्राहियों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ हॉस्पिटलों से टाईअप की संख्या भी बढ़नी चाहिए जो कि नहीं बढ़ा, ऐसे हॉस्पिटलों से टाईअप है जो सर्व सुविधा युक्त नहीं है प्राइवेट हॉस्पिटल के द्वारा भी गरीब मजदूरों से अनाप-शनाप पैसा वसूला जाता है हम सरकार से निवेदन करते हैं कि इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और हम यह भी निवेदन करते हैं कि उर्जा नगरी कोरबा में स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल को सर्व सुविधा युक्त चालू करवाया जाए जिससे कि श्रमिकों को दूसरे जिलों में रिफर कराने की आवश्यकता ना पड़े
दूसरा ज्ञापन सिटी बस को चालू करवाने के लिए दिया गया जो सिटी बस कोविड काल के समय से बंद है इसके चलन से गरीब मजदूर किसानों और विद्यार्थियों को काफी सहूलियत मिलती थी कम खर्चे में सफर कर लेते थे लेकिन पिछले 2 वर्षों से सिटी बस का चलन बंद है जिसके कारण गरीब किसान मजदूरों विद्यार्थियों से निजी ऑटो चालक बस चालक अनाप-शनाप किराया वसूलते हैं जिसको देने में गरीब किसान मौजूद और विद्यार्थी असमर्थ होते है हम मुख्यमंत्री से निवेदन करते हैं सीटी बस को भी अभिलंब चालू करवाया जाए जिससे की गरीब किसान मजदूर और विद्यार्थियों को सफल करने में आसानी हो। इस रैली में एल्युमिनियम एंप्लाइज यूनियन (एटक) के अध्यक्ष कॉमरेड एस के सिंह, महासचिव कामरेड सुनील सिंह ,उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी , सचिव अनूप सिंह ,कोषाध्यक्ष कॉ पी के वर्मा, मनीष नाग ,मुकेश कुमार मोहम्मद शोएब, धर्मेंद्र शाह घनश्याम पटेल ,अवधेश वर्मा संतोष गुप्ता, मनोज चौधरी अशोक देवनाथ, अविनाश सिंह अन्य लोग उपस्थित थे