कोरबा

एसईसीएल बुड़बुड़ खदान से ओवरलोड कर कोयले की हो रही चोरी

विभागीय तौल कांटा से रोजाना हो रहा लाखों का कोयला चोरी

कोरबा 10 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) कोरबा जिलान्तर्गत एसईसीएल की सराईपाली परियोजना की बुड़बुड़ खदान से ओवरलोड के जरिये प्रति ट्रेलर भार क्षमता के अलावा लगभग 1 टन से अधिक अवैध कोयला लोड कर चोरी का खेल पिछले लंबे समय से चलने का आरोप लगाया जाता रहा हैं। विभागीय या प्रशासनिक कार्रवाई के अभाव में चोरी पर लगाम नहीं लग पा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुड़बुड़ खदान से कोयला लेकर निकलने वाले ट्रेलरों को एसईसीएल के विभागीय कांटा से तौल करवाकर खदान से बाहर निकलना रहता है। इसमें चोरी करने के नायाब तरीका के तहत कोयला लोड मालवाहकों में भाड़ा पर्ची में अंकित भार क्षमता से करीबन 1 टन से भी अधिक अतिरिक्त कोयला लोड करवा खदान से बाहर भेजा जाता है। विशेष सूत्रों के द्वारा इस मामले में कोयला चोरों से खदान अधिकारियों/कर्मचारियों की मिलीभगत की बात बतायी जा रही है। सूत्रों के मुताबित उक्त खदान में वर्तमान लगभग 150 मालवाहक वाहन कोयला परिवहन के लिए लगती हैं। बताया जा रहा कि एक ट्रेलर की भार क्षमता औसतन 39 टन रहती है, किंतु इस क्षमता के अतिरिक्त 1 टन से अधिक कोयला मालवाहकों में लोड कराया जाता है, जबकि विभागीय तौल कांटा से भाड़ा पर्ची में अंकित भार होना बताकर वाहन गंतव्य की ओर रवाना कर दिया जाता है। रोजाना सैकड़ों टन कोयला खदान भीतर से बेरोक-टोक कोल माफियाओं तक जा रहा है, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा सकती है।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!