कोरबा / कोसाबाड़ी क्षेत्र के गीता मेमोरियल अस्पताल के सामने सड़क से लगा हुआ एक बड़ा पेड़ सुख गया है जिसमे दीमक भी लग गयी है और जर्जर स्तिथि में यह पेड़ कभी भी सड़क पर गिर सकता है जिसके कारण जनहानि होने की ज्यादा संभावना है क्योंकि यह सड़क सबसे ज्यादा व्यस्ततम सड़क के साथ बच्चो के स्कूल जाने का रास्ता भी है ।
आज कोसाबाड़ी मण्डल के द्वारा वन विभाग कोरबा व जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर शीघ्र इस सूखे पेड़ को काटने अनुरोध किया गया है । वन विभाग हमेशा हरे पेड़ काटने पर तो कार्यवाही करता है लेकिन सूखा पेड़ काटने की जिम्मेदारी से भागता है । देखना है इस आने वाले संभावित खतरे का निराकरण कब होता है।