जांजगीर-चांपा/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिला कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
ध्वजारोहण के बाद अधिकारियों, कर्मचारियों ने सामूहिक राष्ट्रगान गाया और देशभक्ति के नारे लगाए। कलेक्टर सभाकक्ष में संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि आज का दिन देश के लिए बलिदान हुए शहीदों को याद करने का दिन है। हमारे देश को आजादी बहुत ही संघर्षाे से मिली है।
आजादी का मोल वही जानता है जिन्होंने इस आजादी के लिए लड़ाईयां लड़ी है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर आर.पी आंचला, आर के तंबोली, श्रीमती निशा नेताम मंडावी, सहायक कलेक्टर ज्योति पटेल सहित कलेक्टर कार्यालय और विभागीय कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।