कोरबा। कोसाबाड़ी स्थित आईटीआई रामपुर के पास कलेक्ट्रेट परिसर में लोग उस समय दर का माहौल पैदा हो गया,जब वहां परिसर में विषैले घोड़ा करैत सांप को देखा गया,यह वो सांप है जिससे हिंदुस्तान में सांप के काटने के लोगों को सबसे ज्यादा मृत्यु होती है। सांप को देखते ही परिसर में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी के द्वारा इसकी सूचना आरसीआरएस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव को दी गई। ….!!
कुछ ही समय बाद संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव के द्वारा मौके पर पहुंच कर देखा गया की सांप परिसर में घास में छुपा हुआ था। अविनाश यादव के द्वारा बड़ी ही समझदारी के साथ वहां पे मौजूद लोगों को सांप को जानकारी दी गई और विषैले सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
परिसर में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी ने बताया कि वो सांप को पहचान गए थे, इसलिए उन्होंने किसी भी तरह का जोखिम ना उठाते हुए सर्पमित्र को संपर्क किया , सर्पमित्र अविनाश कुमार के द्वारा बड़ी सी सूझ बूझ के साथ काम करते हुए सांप को पकड़ा गया और परिसर में रह रहे लोगों के दर को कम किया गया । अविनाश यादव ने लोगों से अपील करते हुए सांपो को ना मारने को कहा और ऐसे मौके आने पर सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए अपना हेल्पलाइन नम्बर भी दिया। वन विभाग को सूचित करते हुए सांप को कुछ ही देर बाद जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।…!!
अविनाश यादव हेल्प लाइन नंबर — 9827917848 -7987957958 – 9009996789