कोरबा, 23 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) कुंआ भट्टा में राजवाड़े विकास समिति कोरबा का सामाजिक कार्यालय स्थित है। पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने महापौर निधि से भवन के लिए 5 लाख रूपए से भवन बनाया गया है, जिसका लोकार्पण रविवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि किसी भी समाज को आगे बढऩे के लिए संगठित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजवाड़े कुर्मी समाज का कोरबा के विकास में बड़ा योगदान है और यह समाज शिक्षित और जागरूक है। उन्होंने कहा कि राजवाड़े समाज की प्रतिभाएं विभिन्न क्षेत्रों में सेवारत हैं और मुझे विश्वास है कि यह समाज काफी संगठित भी है। उन्होंने कहा कि सभी समाज के पास समाज कल्याण के लिए कोष जरूरी है और जो सक्षम हैं वे कोष में दान कर समाज को आगे बढ़ा सकते हैं। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र में राजवाड़े कुर्मी समाज का एक बड़ा नाम है और शिक्षित भी है। उन्होंने भी नए सत्र में महापौर निधि से राशि देने की घोषणा की और सामाजिक भवन को सर्वसुविधायुक्त बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद राजवाड़े ने की। जिला शहर ईकाई के अध्यक्ष कृपासिंधु राजवाड़े ने समाज के क्रिया कलापों की जानकारी दी। उन्होंने श्री अग्रवाल को एक बेहतर जनप्रतिनिधि बताया और कहा कि विकास के लिए श्री अग्रवाल दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी वर्गों के लिए कार्य करते हंै। उनके नेतृत्व में कोरबा जिला विकास के नए सोपान तय कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय सचिव शैलेन्द्र राजवाड़े ने किया। पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष भोजराम राजवाड़े की मांग पर श्री अग्रवाल ने त्वरित घोषणा की। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी और लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्य का शुभारंभ राजबीर अरपा पैरी… के साथ किया गया। छात्राओं ने मनमोहक स्वागत गीत एवं सामाजिक संगठन गीत गाया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अतिथियों ने समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया। अतिथियों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष राठौर, इंटक जिला अध्यक्ष विकास सिंह, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, सीमा उपाध्याय, लक्ष्मी चौहान, सुनिता राजवाड़े सहित समाज के हजारों जन उपस्थित थे।
