कोरबा :-भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि देश में कोल संकट की परिस्थिति है।कोरबा में संचालित एसईसीएल की खदानों से विकट परिस्थितियों में भी पावर प्लांटों को कोयले की आपूर्ति की जा रही है। लेकिन इसी एसईसीएल की गेवरा,दीपका खदान से कोल माफिया दिनदहाड़े कोयला चोरी कर तस्करी कर रहे हैं। मीडिया के जरिये मामला सामने आने के बाद बिलासपुर रेंज आई.जी. रतनलाल डांगी ने गंभीरता दिखाते हुए जांच का आदेश दिया है। लेकिन दीपका और हरदीबाजार थाना क्षेत्र में यह अवैध कारोबार जिस तरह से महीनों से खुलेआम चलाकर सरकार को करोड़ो रूपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा था,उन थाना प्रभारियों को कोरबा पुलिस प्रशासन ने लाईन हाजिर कर दिया है।भारतीय जनता पार्टी कोरबा पुलिस प्रशासन से ये सवाल पूछना चाहती हैं कि इस कार्रवाई को दोनों थाना चौकी प्रभारियों पर सजा माने या सजा के नाम पर खानापूर्ति ?