कोरबा/ कोरबा प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने आज जिला पंचायत कोरबा में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मैं कल देर रात को पहुंचा, प्रतिनिधियों पार्टी कार्यकर्ताओं व शहर के प्रबुद्ध जनों से मेल मुलाकात करते रात के 2:30 बज गए जब सवेरे उठा तो मॉर्निंग वॉक में जाने की इच्छा हुई लेकिन जब बाहर का नजारा देखा तो बहुत चिंतित हो गया। मैंने स्वयं महसूस किया कि कोरबा वासी वास्तव में कितना प्रदूषण झलते हैं मैं हैरान था कि कोरबा शहर में इतना प्रदूषण कैसे व्याप्त है? निश्चित तौर पर हमनें जो महसूस किया, प्रदूषण की पीड़ा झेल रहे कोरबा वासियों द्वारा जो बातें सामने लाई गई है, उसकी पूरी रिपोर्ट केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। वायु प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में ठोस प्रयास किया जाएगा, सभी पावर प्लांट व पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर सार्थक समाधान निकाला जाएगा जरूरत पड़ी तो आवश्यक सख्ती बरतने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं उपभोक्ता मामले ,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के राज्यमंत्री ने मंगलवार को जिला पंचायत कोरबा में आयोजित प्रेस वार्ता में यह बातें कहीं। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे आकांक्षी जिला कोरबा की समीक्षा करने दो दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंचे थे अधिकारियों जनप्रतिनिधियों की बैठक लेने के बाद मंगलवार को उन्होंने जिला पंचायत सभागार में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि औद्योगिक संयंत्रों से उत्सर्जित राखड का असुरक्षित व अधिकाधिक उपयोग सुनिश्चित करने बंद खदानों में फीलिंग करने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग में अधिकाधिक उपयोग करने की बात कही ।