कोरबा/ श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन कोरबा के रेलवे स्टेशन के सामने आयोजित की जा रही है उक्त कार्यक्रम आज स्थापना के रुप मे कलश यात्रा से प्रारम्भ होकर आज 11/4/2022से 18/4/2022तक चलेगी उक्त कार्यक्रम में आचार्य रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी (स्वामी जगन्नाथ मंदिर दादर खुर्द) के द्वारा स्थापना पुजा कराई गई, प्रकाध द्विवेदी (मुख्य पुजारी हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन) के द्वारा वेदी पूजन कराई गई , साम 4 बजे से भागवत कथा प्रारम्भ किया गया जिसमे मुख्य व्यास पीठ पर कृष्णा द्विवेदी महराज (स्वामी जगन्नाथ मंदिर दादर खुर्द) के श्री मुख से यह कथा वाचन होगी।
आज कि कलश यात्रा स्टेशन सामने शिव मंदिर से होकर कोरबा मुख्य मार्ग से सप्तदेव मंदिर तक निकाली गई, जिसमे समस्त मोहल्ला वासियों ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई , राधे राधे नाम संकीर्तेन के साथ यह परिक्रमा लगाई गई।