कोरबा

कोविड प्रोटोकाल उल्लघंन पर अब तक लगा 89690 रूपये का अर्थदण्ड

कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने निगम अमले द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही

कोरबा – बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा एवं कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने हेतु नगर पालिक निगम कोरबा का मैदानी अमला लगातार कार्यवाही कर रहा है, निगम के सभी 08 जोन में यह कार्यवाही निरंतर जारी है। मास्क न लगाने व कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन पर अर्थदण्ड की कार्यवाही निगम द्वारा की जा रही है, वहीं अब तक 89690 रूपये का अर्थदण्ड मास्क न पहनने वालों पर लगाया जा चुका है।

कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने तथा संक्रमण से सुरक्षा व बचाव हेतु कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के मार्गदर्शन एवं आयुक्त कुलदीप शर्मा के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निरंतर जमीनी कार्यवाही की जा रही है, एक ओर जहाँ लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की समझाईश विभिन्न माध्यमों से दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर उल्लंघन करने वालों पर अर्थदण्ड भी लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज निगम के विभिन्न जोनांतर्गत मास्क न पहनने एवं प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों पर निगम अमले ने अर्थदण्ड की कार्यवाही की तथा 10800 रूपये अर्थदण्ड आरोपित किया। निगम द्वारा विगत एक सप्ताह से अधिक समय से की जा रही कार्यवाही के दौरान अब तक 89690 रूपये का अर्थदण्ड लगाया जा चुका है।

होम आईसोलेशन, सेनेटाईजेशन व मुनादी – कोरोना पाजिटिव आए मरीजों को होम आईसोलेशन कराने उन्हें दवाईयाँ उपलब्ध कराने तथा अन्य सहायता करने में आज भी निगम का अमला जुटा रहा, वहीं होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों की निगरानी के तहत निगम का अमला उनके घर परिसर में आकस्मिक रूप से पहुंचा तथा इस बात की तसदीक की कि वे होम आईसोलेशन नियमों का पालन कर रहे हैं। निगम द्वारा संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु लगातार सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है, इसके तहत आज भी सार्वजनिक स्थानों, शासकीय व अशासकीय कार्यालयों, बैंक, अस्पतालों, क्लीनिकों , सार्वजनिक सुलभ शौचालयों, उद्यानों, बस स्टापों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाईज किया गया, वहीं दूसरी ओर बाजारों, आवासीय व व्यवसायिक परिसरों, वार्ड व बस्तियों में मुनादी कर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने व कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की गई, सब्जी बाजारों में निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने खुद उपस्थित रहकर सोशल डिस्टेंसिंग कराई।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!