श
जिले में 220 सेशन किये गये निर्धारित
कोरबा /कोरोना वायरस से बचाव के लिए 18 वर्ष व अधिक आयु के सभी लोगो को कोविड वैक्सीन का निःशुल्क प्रिकासन डोज दिया जाएगा। कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई 2022 से 30 सितम्बर 2022 तक 75 दिनों का यह अभियान चलाया जाएगा। कोविड 19 टीकाकरण को बढावा देने के लिए विशेष कोविड टीकाकरण सत्र का आयोजन स्वास्थ्य केन्द्रो के साथ बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, औद्योगिक क्षेत्र, स्कूल, कॉलेज आदि में किया जाएगा। लाभार्थी कोविड 19 टीकाकरण के दूसरी डोज लेने के 6 माह या 26 सप्ताह पूर्ण होने पर ही प्रिकासन डोज के लिए पात्र होंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.बी. बोर्डे ने जिले वासियों से कोविड से बचाव के लिए कोविड वैक्सीनेशन कराने की अपील की है। उन्होने कहा कि वर्तमान में कोरोना के संक्रमण में वृद्वि देखी जा रही हैं। उन्होने संक्रमण से बचाव के लिए स्वयं वैक्सीनेशन कराने तथा अपने आस पास के लोगो को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की है।
सीएमएचओ ने बताया कि 15 जुलाई से शुरू हो रहे विशेष अभियान के लिए जिले में 220 टीकाकरण सेन्टरों में 220 सेशन आयोजित किये जायेंगे। वैक्सीनेशन के लिए आवश्यक वैक्सीन व टीकाकरण सामग्रीयां व्यवस्थित कर टीकाकरण दलों की तैनाती सुनिश्चित कर ली गयी है। इसके अंतर्गत विकासखण्ड कोरबा में 50, करतला में 29, कटघोरा में 40, पाली में 25, पोडी उपरोडा में 46 और शहरी क्षेत्रों मंे 30 सेशन आयोजित किये जायेंगे। सीएमएचओ ने बताया कि इस अभियान के तहत पहले दिन 15 जुलाई को निर्धारित सत्र के साथ ही कलेक्टोरेट परिसर, जिला एवं सत्र न्यायालय, जिला चिकित्सालय, रानी धनराज कुंवर पीएचसी, प्रेस क्लब, नगर निगम कार्यालय, एसईसीएल चिकित्सालय मुडापार, एनटीपीसी चिकित्सालय, बालको चिकित्सालय एवं सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रो में कोविड 19 टीकाकरण अंतर्गत निःशुल्क प्रिकासन डोज लगाया जायेगा।