गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही – गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नगर वासियांे को 41 लाख 39 हजार रूपए की लागत के सात कार्यों की सौगात दी। उन्होने जिला पंचायत (डीआरडीए) कर्यालय परिसर में इन कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें पुलिया निर्माण कटेलपारा से करौदानार पहुंच मार्ग लागत 10 लाख रूपए, सीसी रोड निर्माण कार्य मुख्य मार्ग से जिला चिकित्सालय ऑक्सीजन प्लांट एवं चाइल्ड कोविड हॉस्पिटल पहुंच मार्ग लागत 9 लाख 94 हजार, पुलिया निर्माण पाठटोला से चरका डोगरी पहुंच मार्ग लागत 6 लाख रूपए, कन्या माध्यमिक शाला सकोला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण लागत 4 लाख 35 हजार रूपए, जिला पंचायत कार्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण लागत 5 लाख रूपए, वीडियो कान्फ्रेसिंग रूम लागत 3 लाख 50 हजार रूपए और गढ़ कलेवा लागत 2 लाख 50 हजार रूपए शामिल है। लोकार्पण समारोह में विधायक डॉ के. के. ध्रुव, राज्य युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर के खूंटे, नगर पंचायत पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।