कोरबा। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर पतंजलि युवा भारत के छत्तीसगढ़ राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजय कुर्मवंशी के मुख्य आतिथ्य में गुरु पूजन एवं निशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन 13 जुलाई 2022 बुधवार को पतंजलि आरोग्य केंद्र कटघोरा में किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पतंजलि युवा भारत छत्तीसगढ़ राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजय कुर्मवंशी, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा,पतंजलि आरोग्य केंद्र कटघोरा के संचालक विपिन जायसवाल एवं शिविरार्थीयों ने स्वामी रामदेव जी एवं आचार्य बालकृष्ण जी के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत पूजन अर्चन कर पूरी श्रद्धा एवं निष्ठा के साथ गुरु पूजन किया। उसके पश्चात पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य वैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने शिविरार्थीयों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श देने के साथ साथ योग प्राणायाम का भी प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर उन्होने कहा की हमारे गुरुदेव स्वामी रामदेव जी की ये मंशा है की किसी भी व्यक्ती की मृत्यु का कारण कोई रोग न हो।सभी निरोगी जीवन जीते हुये शतायु हों। इस महायज्ञ में अपनी आहुति देने हेतु आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु पूजन के साथ इस निशुल्क आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। वैसे तो गुरु के उपकार से उऋण नहीं हुआ जा सकता है फिर भी आज का यह शिविर गुरुदक्षिणा स्वरुप गुरुदेव के श्री चरणों में सादर समर्पित है। अंत मे प्रसाद वितरण एवं शांति पाठ के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य अतिथि पतंजलि युवा भारत के छत्तीसगढ़ राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजय कुर्मवंशी, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा,पतंजलि आरोग्य केंद्र कटघोरा के संचालक विपिन जायसवाल,सुलेन्दर नेटी एवं कामेश्वरी कैवर्त के अलावा बड़ी संख्या मे शिविरार्थीयों तथा अंचलवासियों ने उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।