कलेक्टर श्रीमती साहू ने बारिश के मौसम में लोगो को सर्पदंश और जमीन में रेंगने वाले जहरीले जीवो से बचाने के लिए आवश्यक उपाय के प्रति जागरूकता लाने के निर्देश दिये है। उन्होने सांप, बिच्छु आदि जहरीले जीवो से होने वाले जनहानि को रोकने के लिए लोगो को जमीन मे नही सोने और मच्छरदानी आदि का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने जमीन मे नही सोने, मच्छरदानी का उपयोग आदि सुरक्षा उपायो का गांवो में व्यापक मुनादी कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।