कोरबा

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचे कोरबा,कार्यकर्ताओं ने किया आत्मीय स्वागत

कोरबा :- भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह का कोरबा पहुंचते ही भाजपा जिला कोरबा के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।चार दिवसीय कोरबा प्रवास के दौरान मंत्री श्री सिंह के साथ लोकसभा प्रवास कार्यक्रम प्रभारी प्रदेश सह संयोजक श्याम सुंदर अग्रवाल एवं जिला संगठन प्रभारी रजनीश सिंह,विधायक बेलतरा,जिला संगठन सह प्रभारी गोपाल साहू, जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहेंगे।


बता दें की मंत्री श्री सिंह एनटीपीसी अतिथिगृह, कोरबा में आज रात्रि विश्राम करेंगे।जिसके उपरांत 14.07.2022 को प्रातः 7:30 बजे मंत्री श्री सिंह कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः8:00 से 8:30 बजे तक राम जानकी मंदिर, सीतामढ़ी में पूजा अर्चना करेंगे। 8:30 बजे राम जानकी मंदिर से एनटीपीसी अतिथिगृह के लिए प्रस्थान करेंगे।
मंत्री श्री सिंह सुबह 10:00-10:30 बजे
भूमि संसाधन विभाग, भारत सरकार द्वारा प्लेनरी हॉल, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित National Watershed Conference में जिला पंचायत कार्यालय, कोरबा से Video Conference के माध्यम से सम्मिलित होंगे।1030-1130 बजे जिला पंचायत मीटिंग हॉल में जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे।11:30-12:30 बजे
जिला पंचायत मीटिंग हॉल में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वार्तालाप करेंगे।
जिला पंचायत कार्यालय, कोरबा।12:45-13:45 बजे तक मंत्री विश्राम करेंगे। जिसके उपरांत
2:00 बजे से 4:30 बजे तक जिला भाजपा कार्यालय,कोरबा में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।उसके बाद मंत्री श्री सिंह का वाल्मिकी आश्रम,कोरबा दौरा रहेगा। रात्रि 8:00 बजे घंटा घर चौक में स्थानीय मीडिया चैनल के साथ साक्षात्कार करेंगे।9:00 बजे मंत्री घंटा घर चौक से एनटीपीसी अतिथिगृह, कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे।
रात्रि विश्राम एनटीपीसी अतिथिगृह,कोरबा में करेंगे।15 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जिले के विकास कार्य स्थलों का दौरा करेंगे। दोपहर 12 बजे रजकम्मा गांव में दौरा कर वार्तालाप में शामिल होंगे। दोपहर तीन बजे कोरकोमा गांव में दौरा कर वार्तालाप में शामिल होंगे। इसके पश्चात शाम साढ़े चार बजे प्रेस क्लब तिलक भवन कोरबा में प्रेस वार्ता कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों से वार्ता करेंगे। जिसके उपरांत मंत्री एनटीपीसी अतिथिगृह में रात्रि विश्राम करेंगे।16 जुलाई को केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रायपुर होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button