सप्ताह के सातों दिन चौबीस घंटे खुला रहेगा कंट्रोल रूम
कोरबा/भीषण गर्मी व लू से बचाव तथा ग्रीष्मकालीन पेयजल संकट निवारण हेतु नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही हेतु बुधवारी स्थित 40 एच.पी. पम्प हाउस में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, उक्त कंट्रोल रूम सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे संचालित रहेगा, जिसका मोबाईल नम्बर 93993-18462 है। आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने आदेश जारी कर सहायक अभियंता राकेश मसीह को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा शिफ्टवार कर्मचारियों की तैनाती की है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रानू साहू के आदेश पत्र एवं छत्तीसगढ़ शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा भीषण गर्मी एवं लू से बचाव तथा ग्रीष्मकालीन पेयजल संकट निवारण हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए सप्ताह के सातों दिवस चौबीस घंटे संचालित होने वाला कंट्रोल रूम बुधवारी स्थित 40 एच.पी. पम्प हाउस में बनाया गया है। आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने तत्संबंध में आदेश जारी कर कंट्रोल रूम संचालन हेतु अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती की है। उन्होने निगम के सहायक अभियंता राकेश मसीह को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा तीन पालियों में कर्मचारियों की तैनाती की है। जारी आदेश के अनुसार प्रातः 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक शत्रुहन राठौर प्लम्बर, दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक रामभरोस राठौर फीटर, रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक नरेन्द्र कुमार साहू समयपाल की तैनाती की गई है, वहीं रिलिवर के रूप में देवचरण बरेठ समयपाल को नियुक्त किया गया है। आयुक्त श्री पाण्डेय ने कंट्रोल रूम प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि वे निगम क्षेत्र में भीषण गर्मी एवं लू तथा पेयजल संबंधी आमनागरिकों से प्राप्त शिकायतों का पंजी में संधारण कराते हुए शिकायतों के त्वरित निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होने आमनागरिकों से अपील की है कि वे उक्त से संबंधित प्रकरणों, शिकायतों की सूचना कंट्रोल रूम के निर्धारित मोबाईल नम्बर पर दे सकते हैं ताकि शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराया जा सके।