कोरबा

छ.ग. रा.वि.मं. पेंशनर्स एसोसिएशन का स्थापना दिवस 1 अगस्त को

80 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के पेंशनरों का किया जायेगा सम्मान ।

 

कोरबा।  छ.रा.वि.मं. पेंशनर्स एसोसिएशन की स्थापना 01 अगस्त , 2001 में रायपुर में हुई थी । यह एक राज्य स्तरीय पंजीकृत संस्था है जिसका पंजीयन क्रमांक छ.ग. राज्य -14 है । इस संस्था का मुख्य उद्देश्य छ.ग.रा.वि.मं. छ.ग.र.वि.मं. कंपनीज से सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हित में कार्य करते हुए उन्हें प्राप्त होने वाली सुविधांओं को विधिवत यथावत रखते हुए समय – समय पर अन्य न्यायोचित सुविधाओं हेतु छ.ग.रा.वि.मं. कंपनीज से स्वीकृति हेतु अनुरोध करना इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है । वर्तमान में इस संस्था में 1000 से भी अधिक आजीवन सदस्यगण हैं तथा संस्था की छ.ग. प्रदेश के विभिन्न जिलों में इनकी इकाईयां हैं , जिसमें से एक इकाई कोरबा जिला में स्थापित है । इस वर्ष छ.ग. रा.वि.मं. पेंशनर्स एसोसिएशन , कोरबा जिला इकाई द्वारा दिनांक 01.08.2022 , दिन सोमवार को एसोसिएशन का . राज्य स्तरीय 21 वां स्थापना दिवस का आयोजन जूनियर्स क्लब एच.टी.पी.एस. , कोरबा – पश्चिम में किया गया है जिसमें राज्य स्तरीय कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारीगण और एसोसिएशन के विभिन्न इकाईयों के पदाधिकारीगण तथा अन्य सदस्यों के साथ समस्त साधारण सदस्यगण भी शामिल होगें । इस शुभ अवसर पर वरिष्ठतम ( 80 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के ) पेंशनरों का सम्मान किया जावेगा । उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  जयसिंह अंग्रवाल- कैबिनेट मंत्री ( राजस्व एवं आपदा प्रबंधन ) छ.ग. प्रमुख पदाधिकारीगण भी उक्त शासन होगें तथा मंडल मुख्यालय कार्यक्रम में शामिल होंगे । अतिथियों के समक्ष पेंशनरों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु मांगे रखी जावेगी जो निम्नानुसार है – 01. रूपये 10,00,000 / – ( दस लाख ) तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा , 02. कोरबा – पूर्व एवं पश्चिन में मंडल के रिक्त पड़े मकान / आवासों को सेवा निवृत्त अधिकारियों / कर्मचारियों को , जिन्हें आवासी आवश्यकता हो , उन्हें कम / सस्ते दरों पर उपलब्ध कराई जावे , 03. : अधिकांश विद्युत गृह बंद कर बेच दिये गये हैं उनकी जगह नये विद्युत गृहों का निर्माण किया जाये जिससे राज्य की विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके ताकि राज्य को मंहगी दरों बिजली क्रय न करना पड़े ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!