कोरबा। शहर के रिस्दी चौक स्थित एक घर में तब डर से कांप उठे लोग ,जब रात के अंधेरे मे किचन मे जा घुसा विषैला कोबरा सांप। किचन में काम करने गई महिला के होश तब उड़ गए ,जब किचन प्लेटफार्म पे उसने विषैले कोबरा सांप को देखा और परिवार के मुखिया द्वारा बिना किसी देरी के इस घटना की सूचना आर.सी.आर.एस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव को दी गई।
अविनाश यादव के द्वारा देरी ना करते हुए मौके पर पहुंच कर देखा गया की ,किचन प्लेटफार्म में एक 4 फिट लंबा विषैला कोबरा सांप डब्बों के बीच में बैठा हुआ है। अविनाश यादव ने घर के सदस्यों को सांप के बारे में सही जानकारी देते हुए बताया कि यह एक विषैला कोबरा सांप है, और ऐसे विषैले सांप को देखने के बाद हमे किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए । इसके बाद अविनाश यादव के द्वारा परिवार के सदस्यों को दूर करते हुए, सांप को सुरक्षा के साथ रेस्क्यू कर लिया गया।
घर के मुखिया ने बताया कि रात के अंधेरे का फायदा उठा के सांप घर के अंदर घुस आया था। किचन में काम करने गई महिला के देखने के बाद उन्हें यह पता चला कि घर के किचन में एक विषैला कोबरा सांप मौजूद है। जिसे लोकल भाषा में गेहुआं या डोमी कहा जाता है। ऐसे में उन्होंने किसी भी तरह का जोखिम न उठाते हुए इसकी सूचना सर्पमित्र आर.सी.आर.एस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव को दी। अविनाश यादव के द्वारा मौके पर पहुंच कर पूरी सुरक्षा के साथ सांप को रेस्क्यू किया गया और परिवार के डर को दूर करते हुए , सांप को दूर के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। आर.सी.आर.एस संस्था कोरबा जिले के शहर एवं ग्राम क्षेत्र में आए दिन ऐसे सर्पों का सुरक्षा के साथ रेस्क्यू करने का काम करते आ रही और आम जनता के लिए एक निशुल्क सेवा का काम कर रही है।
हेल्प लाइन नंबर — संपर्क करे – 9827917848,9009996789,7987957958