कोरबा

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की संभागीय बैठक 13 जुलाई को बिलासपुर मे

25जुलाई से होने वाली कलम बंद आंदोलन पर होगा रणनीतिक मंथन

 

कोरबा / छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय निर्देशानुसार प्रांतीय स्तर पर जारी संभाग प्रभारियों के द्वारा इस सत्र के द्वितीय चरण 25 जुलाई से 29 जुलाई तक चलने वाली पांच दिवसीय कलम बंद काम बंद हड़ताल की रूपरेखा निर्धारित करने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बिलासपुर संभाग प्रभारी श्री पी आर यादव जी बिलासपुर संभाग के सभी 7 जिले बिलासपुर, जांजगीर-चांपा,पेंड्रा गौरेला मरवाही, शक्ति, कोरबा, रायगढ़, एवं मुंगेली जिले के जिला संयोजकों, संभागीय पदाधिकारियों,अध्यक्षओं प्रमुख एवं सक्रिय पदाधिकारियों का बैठक लेंगे। बैठक की तिथि 13 जुलाई को निर्धारित किया गया है उक्त बैठक में द्वितीय चरण के आंदोलन को सफल बनाने रणनीति एवं प्रचार प्रसार पर उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा विचार विमर्श किया जायेगा।
ज्ञातव्य हो कि 13 जुलाई दिन बुधवार को संभागीय बैठक जल संसाधन विभाग के प्रार्थना भवन बिलासपुर मे लगभग 01 बजे प्रारम्भ होगी। बैठक मे 25 जुलाई से 29जुलाई तक काम बंद कलम बंद आंदोलन को पूर्णतः सफल एवं ऐतिहासिक बनाने रणनीतिक मंथन करेंगे ,29 जुलाई तक शासन द्वारा केन्द्र के समान मॅहगाई भत्ता एवं सातवें वेतन के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता पर किसी भी प्रकार का निर्णय नही लेने की स्थिति मे आगे के दिनों मे अनिश्चित कालीन आंदोलन किये जाने पर भी निर्णय लिए जा सकते है, पर विचार होगी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला इकाई कोरबा के प्रवक्ता श्री ओम प्रकाश बघेल ने बताया कि 13 जुलाई संभाग स्तरीय बैठक मे छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल वर्मा जी का भी बैठक मे उपस्थित होने की संभावना है। जिला संयोजक केआर डहरिया,महासचिव तरुण सिंह राठौर,प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल द्वारा संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से संबद्ध सभी 75 संगठनों के दायित्व धारी एवं सक्रिय पदाधिकारियों को संभागीय बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!