कोरबा

जंगल में बकरी चराने गई महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

महिला को अकेली पाकर पहले भी दरवाजा खटखटाकर करता था परेशान।

कोरबा (लेमरू)।   प्रार्थिया ने थाना में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर लेख की कि दिनांक घटना 11.07.22 को जब प्रार्थिया जंगल में बकरियां चराने गई थी उस समय करीब 11 बजे आरोपी कमल साय एक्का ने गलत काम करने के इरादा से इसका हाथ को पकड़ा और बोला कि जब दरवाजा खट खटाता हूं तो क्यों नहीं खोलती हो प्रार्थिया के द्वारा विरोध करने पर इसके सीना छाती को पकड़ा और पहने हुये नाइटी कपड़े को 2-3 जगह से फाड़ दिया है। चिल्लाने पर प्रार्थिया के पति व अन्य घरवालों ने बीचबचाब किया है। प्रार्थिया की लिखित रिपोर्ट के आधार पर प्रसूपत्र दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थिया का महिला पुलिस विवेचक से कथन कराया गया तथा माननीय न्यायालय से 164 का कथन भी कराया गया । विवेचना के दौरान अन्य गवाहों के बयान दर्ज किये गये। घटनास्थल का निरीक्षण कर मौका नक्शा तैयार किया गया। विवेचना पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करने का साक्ष्य पाये जाने से आरोपी सदर को दिनांक 12.07.22 को गिरफतार किया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सउनि जितेन्द्र सिंह यादव, आरक्षक 705 इन्द्रपाल सिंह, आरक्षक 55 श्याम पैकरा, आरक्षक 623 मुकेश अनंत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!