कोरबा

जन-जन तक पहुंच रही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

कोरबा विकासखण्ड के कोरकोमा मंे आयोजित हुआ सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी

कोरबा/जनसंपर्क विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न गांवो में आयोजित किये जा रहे सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंच रही है। आज विकासखण्ड कोरबा के ग्राम कोरकोमा के साप्ताहिक हाट-बाजार में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित फोेेटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शिविर में कोरकोमा सहित पसरखेत और आसपास गांव के ग्रामीणों ने आकर विकास फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी तथा शासन की उपलब्धियों के बारे में भी जाना।


सूचना शिविर में आए लोगों ने जनहित के लिए लागू किए गए शासकीय योजनाओं की जानकारी ली एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जानकर उसकी सराहना भी की। शिविर में बड़ी संख्या में आकर ग्रामीणो में शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी ली। कोरकोमा के निवासी  राजेश साहू,  दिलचंद कंवर,  दुखीराम कंवर,  शिवदयाल कंवर एवं  तिरहिन बाई ने शासकीय योजनाओं के फायदे को अपने गांव के लोगों के साथ साझा करने की भी बात कही। शिविर में आए हुए सभी लोगों को शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार पुस्तिका जन-मन, संबल एवं किसान गाईड का वितरण भी किया गया। 23 फरवरी को विकासखण्ड कोरबा के ग्राम अजगरबहार में सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!