जांजगीर-चाँपा

जल जीवन मिशन के कार्यों में बाधा उत्पन्न करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश

कलेक्टर ने ली जेजेएम अंतर्गत कार्यरत ठेकेदारों की बैठक

जांजगीर-चांपा । कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में जल जीवन मिशन में कार्यरत ठेकेदारों की बैठक ली। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों में प्रगति लाने और शासन के मंशानुरूप घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कार्यों में अनावश्यक बाधा उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में ठेकेदारो ने सरपंचो से सहयोग नहीं मिलने, बिजली बिल भुगतान की समस्या, कार्य का भुगतान सहित अपनी परेशानियों से अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन ने निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के कार्यो में असहयोग करने वाले सरपंचो की सूची बनाकर दें, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिये नोटिस जारी की जायेगी। जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन के लिए की जा रही खुदाई से सड़क क्षतिग्रस्त होने के मामले पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। जिस पर कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि जहां भी सड़क की खुदाई की जानी है वहां संबंधित निर्माण विभाग के सहायक अभियंता व उप अभियंता की उपस्थिति में ले-आउट प्रदान की जाए। बैठक में कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि रेट्रोफिटिंग के कार्य पूर्ण करते हुए 30 सितम्बर तक बिल अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें साथ ही उन्होने ठेकेदारो द्वारा बताई जा रही समस्याओं को बैठक में रखा। बैठक में ठेकेदार सुनील अग्रवाल, मुकेश शर्मा, जुगल खेमका, किशोर अग्रवाल, मनोज शर्मा, कमल बसईवाल, मुकेश बंजारे, विष्णु प्रसाद अग्रवाल, संजय कुमार अग्रवाल, अजित साहू तथा विभागीय कर्मचारी राजेश राठौर, निखिल तंबोली, जल जीवन मिशन के परियोजना समन्वयकगण शिव नारायण त्रिपाठी, श्रीमती बीनू साहू, कु. सोनम साहू, महेश शुक्ला, मथुरा प्रसाद यादव, एवं पीयुष पटेल, उपस्थित थे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button